AAPAKA BLOG PAR SWAGAT HE

PLEASE SEE THE BLOG UPTO END

adsence code

Wednesday, December 12, 2018

जैसे दिन को

His Holiness Sudhanshu Ji Maharaj


जैसे दिन को सजाता है सूर्य और रात को सजाता है चाँदवैसे ही मानव जीवन को सौंदर्य से युक्त करने का 
काम सदगुरु करते हैं 

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज 

Friday, November 30, 2018

साहसी होना है

साहसी होना है, शिष्ट होना है, पर अपने आपको कोसना नहीं है।

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज 

Tuesday, October 30, 2018

अपने आपको



अपने आपको संभालना सब से बडी कला हे !
पूज्य सुधांशुजी महाराज   

Sunday, October 28, 2018

जिंदगी के हर मोड़ पर काम आने वाली 16 अद्भुत बातें "

जिंदगी के हर मोड़ पर काम आने वाली
16 अद्भुत बातें "
*****************************
1. गुण - न हो तो रूप व्यर्थ है.
2. विनम्रता- न हो तो विद्या व्यर्थ है.
3. उपयोग- न आए तो धन व्यर्थ है.
4. साहस- न हो तो हथियार व्यर्थ है.
5. भूख- न हो तो भोजन व्यर्थ है.
6. होश- न हो तो जोश व्यर्थ है.
7. परोपकार- न करने वालों का जीवन व्यर्थ है.
8. गुस्सा- अक्ल को खा जाता है.
9. अहंकार- मन को खा जाता है.
10. चिंता- आयु को खा जाती है.
11. रिश्वत- इंसाफ को खा जाती है.
12. लालच- ईमान को खा जाता है.
13. दान- करने से दरिद्रता का अंत
हो जाता है.
14. सुन्दरता- बगैर लज्जा के सुन्दरता व्यर्थ है.
15. दोस्त- चिढ़ता हुआ दोस्त मुस्कुराते हुए
दुश्मन से अच्छा है.
16. सूरत- आदमी की कीमत उसकी सूरत से नहीं बल्कि सीरत यानी गुणों से लगानी चाहिये....  

शरीर की यात्रा

शरीर की यात्रा तभी ठीक रहती हैजब कर्म से जुड़े रहते है। 


परम पूज्य सुधांशुजी महाराज 

Monday, October 8, 2018

जिस दिन इंसान

जिस दिन इंसान अपनी कमजोरी को जीत लेता हैउस दिन वह बड़ा बन जाता है।

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज 

Monday, July 16, 2018

बाहर सब लोग

बाहर सब लोग आपके लिए बदल जाएँ, ऐसा संभव नहीं है। आप ही संसार को देखने की दृष्टि थोड़ी बदल लीजिए

Sunday, June 24, 2018

प्रेम वाला

प्रेम वाला इंसान ही दुनिया में निर्माण कर सकता है।

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

Saturday, January 13, 2018

join my group

पढ़ना, समझना

पढ़नासमझना और फिर जीवन में उतारना ही ज्ञान का उपयोग है।

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज 

Wednesday, January 3, 2018

आपके अन्दर

आपके अन्दर कोई दोष है तो अपने को सजा दीजिए। दूसरे का दोष देखो तो उसको क्षमा कर दीजिए। 

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज